आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : डेहरी ऑन सोन । एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ अपना पांव पसार रहा है वहीं दूसरी तरफ झारखंडी मंदिर परिसर में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खरमास समाप्त होने के साथ ही लग्न शुरू हो गए हैं और शादी ब्याह का कार्यक्रम शुरू हो गया है। झारखंडी मंदिर परिसर में स्थापित सभी मंदिरों के पाट संक्रमण के कारण बंद कर दिए गए हैं तथा श्रद्धालुओं को भी पूजा पाठ करने के लिए मंदिर में आने से मना किया गया है। मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर रहे हैं और भगवान का भोग लगा रहे हैं। मंदिर के प्रांगण में शादी विवाह का कार्यक्रम शुरू हो गया है जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित हो रहे हैं। शादी विवाह जैसे कार्यक्रम भी सुरक्षित स्थल होटल लॉज या घर से करना है तथा उसमें गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 व्यक्तियों से अधिक उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। मंदिर परिसर में हो रही शादियों में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं नहीं तो लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और नही शारीरिक दूरी बना कर ही रहे हैं जिसके कारण विस्फोट करने की नौबत आ गई है। पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर को किराए पर चलाए जा रहा है भवन को नहीं तो सैनिटाइज कराया गया है और नहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय किए गए हैं। शादी विवाह करने आए लोगों ने बताया कि कमरा उन्हें पुजारी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए वह किराया दिए हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत मंदिर के पट बंद कर दिए गए हैं तथा मंदिर परिसर में शादी विवाह जैसे कार्यक्रम करने एवं भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई गई है। ऐसा करने वाले लोगों के साथ मंदिर के पुजारी पर भी करवाई की जाएगी।
