आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : नोखा। क्षेत्र में गुरुवार को पछुवा के तेज झोंके व घने कोहरे के कारण नोखा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रो में कोल्ड वेब सा नजारा देखने को मिला। हाड़ कंपा देनी वाली ठंड को देखते हुए किसान, मजदूर व राहगीरों ने काम पर जाने के बजाय घर में ही शरण लेना उचित समझा। बच्चे व बुजुर्ग दिनभर रजाई में दुबके रहे। युवा घर के आंगन, चौक-चौराहों व दुकानों पर पॉलीथिन, कागज सहित कचरे को जलाकर ठंड से निजात पाने की जतन में लगे रहे। हैरानी की बात यह है कि इतनी ठंड के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। बस स्टैंड में अपने रिक्शे पर फटी शॉल में दुबके बैठे रिक्शा चालक झुना ने कहा कि इस कंपकंपी में भगवान से लेकर प्रशासन तक ने मुंह मोड़ लिया है। ठंड में इस गरीब की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। विगत दो दिनों से कोई मजदूरी नहीं होने से परिवार ठंड के साथ साथ भूख से भी व्याकुल है। स्थानीय व्यवसायी संजय कुमार, शिवजी सिंह, हीरा सहित कई फल व सब्जी व्यवसायियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अलाव के नाम पर मात्र दो दिन बस स्टैंड चौक पर चार-पांच लकड़ी से आग जला दी गयी। उसके बाद आग तो क्या, राख तक नजर नहीं आयी। अलावा की सभी व्यवस्था कागज तक ही सिमटकर रह गयी।
