जिले में कोरोना के एक्टिव मामलें 275 से घट कर हुई 233
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2022 : सासाराम : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की कहर के बीच रिकवरी का भी लगातार सिलसिला जारी है. विभाग के अनुसार, जिले में फिर 46 कोरोना संक्रमितों की संख्या में ईजाफा हुआ. लेकिन, इसके साथ साथ रिकवरी यानी स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में सदर अस्पताल सहित जिले भर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुए कोविड जांच रिपोर्ट में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है तो वहीं इससे दोगुना 88 संक्रमित रिकवर यानी स्वस्थ भी हुए है. जिससे जिले में पहले से एक्टिव मामलों में कमी आ गयी है, जो राहत की बात है. जिससे अब जिले में कोरोना के एक्टिव मामलें 375 से घट कर 233 तक हो गयी है. बतातें चलें कि पिछले 15 दिनों से कोरोना अपना कहर बरपा रहा था. प्रतिदिन 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे थे, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या चार सौ की संख्या पार हो गयी थी. इसको लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित जिले के लोग भी सहमे हुए थे. लेकिन, अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी व रिकवरी संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है. जिससे जिले के लोगों के लिए अच्छी व राहत भरी खबर है.
सिविल सर्जन डॉ अखिलश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव को लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. पिछले24 घंटे में 5111 लोगों को कोविड जांच की गई, जिसमें 46 लोग पॉजिटिव पाए गए और साथ ही 88 संक्रमित स्वस्थ हुए है. जिससे अब जिले में एक्टिंव मामलों की संख्या 233 हो गई है.
