आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2022 : सासाराम : सासाराम चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद के समीप NS2 पर मंगलवार की देर रात सदर एसडीओ मनोज कुमार सासाराम डीएसपी संतोष कुमार राय ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया । इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि शराब व बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया साथ ही वाराणसी से आने वाले वाहनों की तलाशी ली गई उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को खस्ती से लागू कराया जा रहा है किसी भी हाल में शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
इस अभियान में करगहर थाना अध्यक्ष सुशांत मंडल शिवसागर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के अलावे कई थाना के पुलिस बल शामिल थे।
