आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2022 : अमनौर (सारण) : स्थानीय सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुढी ने अपने आवासीय परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कि बिहार को सबसे पिछड़ा राज्य की दर्जा केंद्र की प्रतिवेदन प्राप्त होने से बहुत दुख महसूस हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य पिछड़ा है तो मैं आगरा कैसे हो सकता हूं। लोकसभा में इस विषय को उठाया। बिहार बंटवारे के बाद बिहार की स्थिति इस प्रकार क्यों है। तीस साल पहले कांग्रेस के राज में अगड़े ने राज किया फिर 15 साल लालू प्रसाद तथा 15 साल नीतीश कुमार ने अगड़े पिछड़ों की लड़ाई में बिहार के नौजवानों को फसा कर रखा गया। राज्य के पिछड़ेपन की लड़ाई में हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी वही उन्होंने बताया कि सारण जिले मैं बहुत विकास से काम किया है गंगा नदी पर सिक्स लेन का पुल स्वीकृति प्राप्त हुई है दरियापुर के सामने नए पुल का निर्माण होना है। बाकरपुर से डुमरिया घाट तक एक्सप्रेस वे की स्वीकृति मिल गई है ।जहां यूपी की तरह छपरा सीवान गोपालगंज की धरती पर बिहार मैं पहली बार लड़ाकू विमान उतरेगा । दिघवारा शेरपुर के लिए बिहार सरकार 330 करोड का भूमि अधिग्रहण करना है। भूमि अधिग्रहण के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलते ही भारत माता फेज टू में राम जानकी पथ से जुड़ा जाएगा वही तीन लाखो घरों में पाइप लाइन लगाने काम शुरू हो गया है ।तीन माह के अंदर घर आ जाएगी सोनपुर,दिघवारा,नया गांव,गरखा के घर में पहले चरण में गैस लाइन आ जाएंगे उनका का प्रसाद बाईपास का निर्माण किया जाएगा ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network