आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जनवरी 2022 : नोखा। प्रखंड के ऐतिहासिक दहासिल जल सरोवर में इन दिनों विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लग रहा है जिसे देखने के लिए लोगों की हुजूम दहासील की तरफ उमड़ रही है बताते चलें कि तेंदुआ पहाड़ स्थित इस जल सरोवर पर वन विभाग आकर्षक ढंग से पार्क का निर्माण कराने की तैयारी में है जिसको लेकर लोगों ने उत्सुकता बढ़ गई है तेनुआ पहाड़ के ऊपर स्थित भगवान शिव का मंदिर आकर्षण का विशेष केंद्र है जहां हर महा शिवरात्रि के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन आते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है मंदिर के सामने विशाल जलाशय में पक्षियों का आगमन को देख लगता है कि कोई आकर्षण लोगों को अपनी ओर खींच लाता है पर्यटन विभाग द्वारा जलाशय को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए भी प्रयास किया जा चुका है जिसके लिए पूर्व पर्यटन मंत्री अनिता सिंह ने अपने विभाग को रोडमैप तैयार करने के लिए भी आदेश दिए थे हालाकी इस जलाशय पर काफी संख्या में जमीन है जिस पर भू माफियाओं की तिरछी नजर है प्रशासन अगर इस जमीन पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में अरबों रुपए की संपत्ति पर एकाधिकार प्राप्त करने के लिए पूर्व की जमींदारी प्रथा का रसीद दिखाकर इसे हड़पने का प्रयास भी किया जा सकता है दहसील के आसपास काफी संख्या में अवैध अतिक्रमण करके मकान भी खड़े किए जा चुके हैं जिसके लिए कई बार अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस भी दी गई विधानसभा में इसका सवाल भी उठाया गया लेकिन कोई निदान नहीं निकला लगातार अतिक्रमण जारी है। दहसील के जल सरोवर में साइबेरियन पक्षी का आना जारी है पक्षियों का बसेरा देखकर लोगों को एक बार अपनी और दहसील की ओर सैर करने के लिए आकर्षित कर देता है वन विभाग द्वारा इस तालाब को निर्माण करने के लिए करोड़ों की राशि खर्च की गई जहां जमीन का आकर्षक देख लोगों को इस जमीन को हड़पने के लिए तिरछी नजर गड़ गई है हालांकि कुछ लोग इस जमीन की कागजात होने की बात कहते हैं लेकिन सरकारी दावा है कि यह जमीन पूरी तरह सरकार की है जिसके चलते वन विभाग ने यहां पार्क का निर्माण का ऐलान किया था जहां पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण करने लोगों को टहलने घूमने के लिए विशेष रूप से शेड निर्माण करने की योजना थी उन्होंने इस संबंध में अंचलाधिकारी नोखा सुमन कुमार से विशेष जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि तहसील में जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है वह जमीन हर हालत में खाली कराई जाएगी विशेष रुप से वन विभाग सौंदर्यीकरण के दिशा में कार्य करने के लिए तैयारी कर रहा है।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network