आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 जनवरी 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने कोविड गाइडलाइन जारी कर तमाम स्कूल व कोचिंग सेन्टर्स को बंद करने के निर्देश जारी किया है। बावजूद कुछ निजी कोचिंग संचालक सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। चोरी छिपे छात्रों को स्टडी के लिए बुलाया जा रहा है। यही नहीं भीड़ लगाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने की भी कोशिश की जा रही है। गुरुवार को अधिकारियों के निर्देश पर सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में डेहरी और डालमिया नगर इलाके में कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए. छापेमारी के दौरान पाया गया कि, कोचिंग सेंटर के संचालक शटर बंद कर बच्चों को भीड़ लगाकर पढ़ा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 5 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है।साथ ही सभी कोचिंग संचालकों पर कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया है।
डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन कोचिंग संस्थानों को सील किया गया। साथ ही राजवंशी कमर्शियल टाइपिंग इंस्टीट्यूट डालमियानगर,विमल मौर्या कोचिंग डालमियानगर, अनुज सुपर मैथेमेटिक्स डेहरी , मेही कोचिंग सेंटर डेहरी पर जुर्माना भी लगाया गया है। इन चार पर दो-दो हजार व एक पर 5 हजार कुल तेरह हजार का जुर्माना किया किया गया है।
