आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 जनवरी 2022 : डेहरी ऑन सोन । गत वर्ष 2021 में जिले में 5045 विभिन्न कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस दौरान 99377 लीटर देसी विदेशी शराब, 107 अग्नियास्त्र, 904 जिंदा कारतूस, 135 खोखा, 1713 वाहन जप्त किए गए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान 9408500 रुपे तथा मास्क चेकिंग में ₹754600 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 11 नक्सली, 1864 शराब कारोबारी, 477 शराबियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी ने कहा कि डकैती कांड में 40, लूट कांड में 67, हत्या के मामले में 189 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शराब मामले में लगातार छापामारी जारी है। शराब किसी कीमत पर चलने नहीं दी जाएगी।
