आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जनवरी 2022 : छपरा । जय प्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश “बबलू”को मगध विश्वविद्यालय,बोध गया के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है।इस आशय से संबंधित राज्यपाल सचिवालय,राजभवन,पटना के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने अधिसूचना जारी कर दी है।इसकी सूचना मिलते ही प्राचार्यों ,विभागध्यक्षो,शिक्षको ,कर्मियों सहित कई प्रबुद्ध लोगो ने डॉ बबलू को हार्दिक बधाई दी है।
