आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2022 : डालमियानगर : जिले के करहगर थाना क्षेत्र के खडारी गांव के दलित महिला मीना देवी ने डेहरी एससी एसटी थाने में मारपीट करने की आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है, अपने प्राथमिकी मे बताई है कि मेरे गांव के मध्य विधालय मे सचिव पद की चुनाव हो रहा था, उसी बीच मेरे गांव के दंबग लोगों ने मेरे साथ मारपीट, जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया, थानाध्यक्ष रामनिहोर राम ने बताया कि पिडित महिला के व्यान पर नामजद आरोपी सुनिल राय, बनारसी राय, गुड्डू राय, टुनटुन राय अझयबर राय, के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी,
