आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शनिवार को अनुमंडल के सूर्यपुरा , काराकाट एवं नासरीगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर अधिकारियों ने सुनी बातें । जानकारी देते हुए सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि भूमि से संबंधित कुल तीन मामले आये थे ,जिसमें दो मामले की सुनवाई की गई । और एक मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । वही काराकाट थाना परिसर में सीओ अमरेश कुमार ने जनता दरबार लगाकर 6 मामले में से पांच मामले की पक्ष व विपक्ष की बातों को सुनते हुए निष्पादित किया । साथ ही एक मामले की सुनवाई अगले शनिवार के लिए रखा गया । तो वही नासरीगंज थाना परिसर में सीओ अमित कुमार ने आठ मामलों में से तीन मामले को निष्पादित किया । बाकी के कुल पांच मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । मौके पर सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार , काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद एवं नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सभी फरियादी लोग उपस्थित थे ।
