दावथ के एमओ आईसी पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जनवरी 2022 : सासाराम। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रांन से बचाव हेतु जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान दावथ प्रखंड के एमओ आईसी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए वेतन निकासी पर रोक सहित विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी एमओ आई सी होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के घर प्रत्येक वैकल्पिक दिवस पर जाकर उनके उपचार एवं स्वास्थ्य की पूर्ण मोनिटरिंग करेंगे। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक करते हुए डीएम ने कोरोना के नए वैरिएंट के प्रति सतर्कता, जागरूकता एवं इससे प्रभावी रूप से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने हेल्थ के डीपीएम को निर्देशित किया कि संक्रमित व्यक्तियों की प्रखंडवार सूची तैयार करते हुए प्रतिदिन उक्त सूची को संबंधित प्रखंड के पीएचसी को उपलब्ध कराएं तथा सभी पीएचसी व एपीएचसी 100-100 पैकेट एवं अनुमंडलीय अस्पताल 200 पैकेट कोरोना की प्रेसक्राइब्ड मेडिसिन सुरक्षित रखेंगे। डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर आज से डिस्ट्रिक्ट एमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर प्रारंभ होगा जो संक्रमितों को कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी एवं उनके उपचार का फॉलो अप लेगा तथा उक्त सेन्टर पर डॉक्टर परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त श्रम अधीक्षक को प्रवासी श्रमिकों की सूची संधारित करने एवं ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को टीम गठित कर सभी दवा दुकानों का सत्यापन करते हुए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं किसी भी अनिवार्य दवा की होर्डिंग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का निदेश दिया। ज़िले में ऑक्सिजन सिलिंडर एवं फ्लोमीटर की उपलब्धता पर समीक्षा करते हुए कोरोना टेस्टिंग के सैंपल कलेक्शन के संबंध में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि 48 घंटों में रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाना है। सुबह में कलेक्ट किया गया सैंपल संध्या तक ज़िला अस्पताल में अचूक रूप से आ जाये एवं डेटा प्रविष्टि के उपरांत उसी दिन चिन्हित सैंपल टेस्टिंग लैब को हस्तगत करा दिया जाए ताकि अगले दिन रिपोर्ट ज़िला अस्पताल को प्राप्त हो जाए। वहीं डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बीडिओ एवं सीओ को दृढता पूर्वक गाइडलाइन अनुपालन एवं मास्क चेकिंग का निर्देश दिया तथा कहा कि जिले में 15-18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीनेशन की पहली डोज अनिवार्य रूप से दी जाए। अंत में सभी लोगों से कोविड 19 की तीसरी लहर एवं इसके नए वैरिएंट से निपटने हेतु मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन पर विशेष ध्यान देने की अपील की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर एसडीओ मनोज कुमार सहित कोविड 19 से जुड़े सभी जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम हेल्थ एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सभी बीडीओ,सीओ व एम ओ आईसी मौजूद रहे।
