आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जनवरी 2022 : सासाराम। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निदेश पर शहर स्थित विभिन्न थोक एवं खुदरा मेडिकल स्टोर मे कोविड -19 संबंधी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एवं आम जनता को उचित मुल्य पर प्राप्ति सुनिश्चित कराने हेतु शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में समरेंद्र कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी दवा विक्रेता अधिक मूल्य पर दवाओं की बिक्री नहीं करेंगे तथा ग्राहक, मरीज एवं अन्य स्टाफ बिना मास्क के नहीं रहेंगे अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करते हुए दो गज की दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले दवा विक्रेताओं को कड़ी फटकार भी लगाई तथा सख्त लहजे में कहा कि आगे से इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर एडीएसओ संटू सिंह, नोखा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
