आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 जनवरी 2022 : सासाराम। जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत भूमि विवाद के कई मामलों का शुक्रवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने निपटारा किया है। शिवसागर थाना परिसर में एसडीएम ने बैठक कर शिवसागर अंचल से सम्बंधित भूमि विवाद में 10 फरियादियों के मामलों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान मापी से सम्बंधित अन्य मामलों में भी उन्होंने अंचल अधिकारी शिवसागर को निदेशित किया तथा कहा कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद के लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन करें अन्यथा शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार, थानाध्यक्ष गिरिश कुमार सहित राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन आदि उपस्थित रहे।
