आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। मौसम का पारा गिरने के साथ ही मौसम ने अपनी करवट बदल ली है और दिनों दिन बढ़ती ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है । लेकिन इसके बाद भी नगर परिषद द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है । जिससे सुबह शाम लोग कडाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं । वहीं कुछ लोगों द्वारा आसपास का कचरा और टायर आदि जलाकर आग की गर्माहट ले रहे हैं । जानकारी के अनुसार नगर में बीते एक सप्ताह से कडाके की सर्दी हो रही है और ठंड रोज ब रोज बढ़ती जा रही है । लेकिन इसके बाबजूद भी जिम्मेदारों ने स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड, चौक-चौराहा और नगर के विभिन्न स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए अलावा की व्यवस्था नहीं की है । जिससे लोग शाम होते ही परेशान हो रहे हैं । तो वहीं कूछ लोगों द्वारा अपने निजी खर्च से अलाव की व्यवस्था की और कुछ लोगों द्वारा कचरा व टायरों में आग लगाकर आग की गर्माहट ले रहे हैं । नगर के रहने वाले उमेश , मोहन , रिजवान, निशांत आदि लोगों ने बताया कि नगर में यात्रियों के लिए बस स्टैंड व सार्वजनिक जगह पर अभी तक नगर परिषद द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे रात्रि समय बस के इंतजार में बैठना पड़ता है और ठंड में ठिठुरते यात्री बस के इंतजार में बैठे रहते हैं । वहीं नगर परिषद द्वारा अभी तक लकड़ियों की व्यवस्था नहीं होना बताया है । स्थानीय लोगों ने यथाशीघ्र नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है ।
