आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड के परसियां पंचायत के सभी एक से 14 वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नलजल योजना फिसड्डी सिद्ध हुआ है । इस सम्बंध में उक्त पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया अनिता देवी ने बताया कि सभी वार्डों में नल जल योजना ठप है । किसी भी वार्ड के घरों में नल का जल का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है । टंकी समेत जल मीनार की स्तिथि दयनीय है । पूर्व की व्यवस्था में उक्त योजना के साथ खिलवाड़ किया गया है । वार्ड सदस्य कमलेश, राजकुमार, हेशामुद्दीन,धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश पासवान,मुनि सिंह,अंजनी दुबे,संगीता देवी सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों समेत ग्रामीणों ने बताया कि तिलसा,आमोलवा,परसिया, शंकरपुर, दारेखाप समेत सभी 14 वार्डो में नल जल योजना ठप है । कहीं बोरिंग नहीं है,तो कहीं बिजली का कनेक्शन नहीं है । तो किसी का जलमीनार पर टंकी ही गायब है । सभी जलमीनार की स्तिथि जर्जर है । उक्त पंचायत के 14 में सेे 11 नवनिर्ववाचित वार्ड सदस्यों के आगे उक्त लचर व्यवसथा में कार्य करने से असमर्थता जताते हुए डीएम से हस्तक्षेप कर मामले की जाांच की गुुुहार लगाई है । स्थानीय मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि कौशल कुमार ने बताया कि पूर्व के कार्यकाल में उक्त योजना में कोई कार्य नही हुआ है । केवल खाना पूर्ति की गई है और पूर्व के वार्ड सदस्यों के द्वारा उक्त योजना की राशि की बंदर बांट की गई है और उसका खामियाजा वर्तमान सरकार को झेलनी पड़ रही है । जनता त्राहिमाम कर रही है । मुखिया ने बीडीओ एवं डीएम सेे उक्त योजना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर बीडीओ मो० जफर इमाम ने बताया कि उनके कार्यकाल से पूर्व उक्त पंचायत में नल जल योजना का कार्य किया गया हैै ।उसके बावजूद ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्यों के शिकायत पर पुुुरे मामले का निरीक्षण कर जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
