आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : नोखा। नोखा के बीडीओ रामजी पासवान ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने पर कार्यालय परिसर में बगैर मास्क के आने पर पाबंदी लगा दी है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में किसी काम से आने पर उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया जाएगा जिनके चेहरे पर मास्क होगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बगैर मास्क के पकड़े जाने पर 50 रुपए जुर्माना भी वसूला जायेगा।
