आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : सासाराम। जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोविड दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिला समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में 50% उपस्थिति के साथ आम लोगों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से सघन पूछताछ एवं जांच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखे तथा अति आवश्यक कार्य होने पर हीं आम लोगों को प्रवेश दिया गया। जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए मास्क एवं 2 गज की दूरी का अनुपालन सहित सभी कोविड दिशानिर्देशों को अनिवार्य कर दिया है। रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के साथ सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, पार्क, जिम, क्लब, स्टेडियम आदि पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं तथा होटल, रेस्तरां आदि 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, बिजली, पानी, पशु चिकित्सा, टेलीकॉम, खाद्यान्न, डाक विभाग, कोषागार, बैंकिंग एवं बीमा आदि से जुड़े सभी अति आवश्यक गतिविधियों के लिए कार्यालय यथावत कार्य करते रहेंगे। जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन सबसे सुरक्षित एवं आसान तरीका है। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने एवं यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन ओमिक्रांन ने एक बार फिर पूरे विश्व में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार नित दिन नए-नए गाइडलाइन जारी कर रही है तथा कोविड-19 संक्रमण काल के इस दौर में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी स्वत पालन करना होगा अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
