आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : सासाराम। जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को 195 लीटर चुलाई शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी के निर्देश पर ताराचंडी बेलवईआं एवं परसनटोला में छापेमारी करने गई टीम ने 195 लीटर चुलाई शराब, एक मोटरसाइकिल एवं 1500 किलो जावा महुआ पास के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि महुआ पास को टीम ने घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया तथा गिरफ्तार उपेंद्र चौधरी, शनि देव शर्मा, संतोष भुईयां एवं दिपक कुमार के खिलाफ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अपने साथ ले आई। छापेमारी टीम में मनोज कुमार सब इंस्पेक्टर, सिपाही दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल रंजीत कुमार तिवारी कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सहित अन्य सुरक्षा बल शामिल रहे।
