आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जनवरी 2022 : पंजाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में जबरदस्त चूक हुई है। इसकी बड़ी वजह रहा है वहां का खराब मौसम। दिल्ली से पीएम मोदी करीब एक बजे पंजाब के बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां से उन्हें फिरोजपुर रैली को संबोधित करने जाना था। यही नहीं यहां पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले थे ।

बठिंडा में मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर के लिए सड़क मार्ग से ही अपने काफिले के साथ रवाना हुए। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो, वहां कुछ प्रदर्शनकारी सड़क को जाम कर चुके थे। 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में आज प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी।’’ इस घटना के मद्देनजर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि पंजाब में आज की ‘‘कांग्रेस-निर्मित’’ घटना, एक ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है।उन्होंने कहा, ‘‘जनता द्वारा लगातार खारिज किए जाने से वह (कांग्रेस) विक्षिप्तता की कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने जो किया है, इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।’’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय भाजपा और प्रधानमंत्री को अपने ‘किसान विरोधी रुख’ पर आत्ममंथन करना चाहिए और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को धूमिल नहीं करना चाहिए. कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर इस जनसभा को रद्द किया गया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय भाजपा और प्रधानमंत्री को अपने ‘किसान विरोधी रुख’ पर आत्ममंथन करना चाहिए और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को धूमिल नहीं करना चाहिए. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि सड़क मार्ग का उपयोग करना प्रधानमंत्री के पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था और खुद मोदी ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला अचानक किया.
इससे पहले, गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी बुधवार सुबह पंजाब के बठिंडा पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने वाले थे। बारिश और खराब दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया।बयान के मुताबिक, ‘‘जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगता। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा के लिए रवाना हुए।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो यह पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक थी।’’
इसके बाद पीएम मोदी वापस बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से कहा मैं सही सलामत जिंदा हूं। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक’’ करार दिया है। पीएम मोदी का रास्ता रोके जाने और रैली रद होने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई ट्वीट किए। जेपी नड्डा ने लिखा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और उसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भी कद्र नहीं है। जो सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात थी, वो थी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मसला। प्रदर्शनकारियों को पीएम के रूट में घुसने की इजाजत दी गई।
दूसरी ओर किसान एकता मोर्चा ने कहा कि हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि मोदी की रैली रद होने की वजह किसानों और पंजाब के लोगों का भीषण विरोध है, जिन्होंने मोदी को अस्वीकार कर दिया है। इसकी वजह से मोदी को अपना कार्यक्रम रद करना पड़ा। मोदी की रैली में भी बहुत कम लोग मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर को तो जबरदस्ती रैली में भेजा गया था। पंजाबियों के निगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से मोदी को अपना कार्यक्रम रद करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर फिरोजपुर में आयोजित पीएम मोदी की रैली रद करने के लिए विपक्ष बताया रहा है कि खराब मौसम और बारिश की वजह से भीड़ न जुटने की वजह से रद की गई है।
