जिलेभर के सभी प्रखंडों में लगाए गए किशोर व किशोरियों को टीके
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2022 : सासाराम : जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन देने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन जिला स्तर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शहर के श्री शंकर हाई स्कूल में पहला टीका किशोरी नूपुर प्रिया 15 वर्ष को देकर प्रारम्भ किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखाई दे रहा है. ऐसे में जरूरत है कि हम लोग सावधानी बरतने में कोई कोताही न करें. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए फिलहाल सावधानी हमारा मुख्य हथियार है तो ऐसे में हमें पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए. खासकर भीड़ वाली जगहों में जाते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि जिन लोगों का प्रथम डोज का टीका बाकी रह गया है, वे लोग टीका अवश्य लगा ले और जिनका दूसरे डोज का भी समय पूरा हो चुका है वे लोग भी टीका जरूर लगाएं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि ओमिक्रोन को लेकर ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. बस एहतियात बरतने की आवश्यकता है. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, डीआईओ डॉक्टर आरकेपी साहू, डीपीएम अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल दिलीप मिश्रा, केयर इंडिया के अमित कुमार, अवध किशोर पांडे, सासाराम पीएचसी के बीएचएम प्रवीण कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ अफाक अमीर अहमद, यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, हाई स्कूल के के प्रधानाचार्य के अलावा शिक्षक अमित राठौड़, दिवाकर पाठक, विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. इधर, 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
