डेहरी ऑन सोन : जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर डेहरी प्रखंड के पत पुरा पंचायत के बस्तियों में दीप सामग्री और मिठाई का वितरण किया अध्यक्ष ने कहा कि हम उन लोगों के बीच इन सामग्रियों को बांटने का उद्देश्य उनकी मदद करना ही नहीं है बल्कि उन्हें इस बात से आश्वस्त करना है की उनकी चिंता नीतीश कुमार के अधीनस्थ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता उनके हर सुख दुख में खड़ा है प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सदैव समाज की धारा से वंचित लोगों के बारे में चिंतित रहते हैं कि उनको समाज की मुख्यधारा में कैसे लाया जाए इसीलिए उनके विकास के लिए तमाम लाभकारी योजनाएं प्रदेश में क्रियान्वित किए है ।

इन सामग्रियों के वितरण का उद्देश्य यह भी है कि जो जनता जनार्दन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को अपार जन समर्थन दिया है उनका भी धन्यवाद इसके माध्यम से किया जा सके प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने ने कहा कि समाज के कुछ वर्ग को एक राजनीतिक पार्टी के द्वारा इस चुनाव में गुमराह कर नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने का भी काम किया गया है । लेकिन उसका असर नीतीश कुमार पर नहीं पड़ा नीतीश कुमार कल भी और आज भी दलित पिछड़ा शोषित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करते रहे हैं और करते रहेंगे । प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सदैव इनकी सेवा भाव करने का काम करते रहेंगे इन सामग्रियों में दिया फूल बत्ती मोमबत्ती माचिस घी लाई चूड़ा चिनिया मिठाई और लड्डू है इस मौके पर राहुल सिंह सरोज सिंह अलबेला सिंह हरेंद्र सिंह सोनू शर्मा प्रिंस सिंह कामेश्वर राम ललित महतो संतोष शर्मा सुभाष राम पूर्वाषी राज्यवार द्वारिका राम रवि कुमार हनुमान रजवार आदि लोग उपस्थित थे ।


