आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : उत्तर प्रदेश : ‘समाजवादी’ इत्र लॉन्च करने वाले उद्यमी से संबंधित परिसरों में छापे में जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) गुजरात और आयकर विभाग के महानिदेशालय ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। पैसे की गिनती की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और यह आंकड़ा पहले ही 150 करोड़ रुपये को पार कर चुका है।

आई-टी का छापा परफ्यूम निर्माता पीयूष जैन के आवास और कार्यालय में हुआ, जबकि डीजीजीआई ने एक पान मसाला निर्माता और एक ट्रांसपोर्टर के कार्यालय की फैक्ट्री पर छापा मारा, जो कथित तौर पर फर्जी चालान का इस्तेमाल कर करोड़ों के टैक्स से बचने में शामिल था। आई-टी विभाग ने मुंबई और गुजरात में जैन के अन्य प्रतिष्ठानों पर इसी तरह छापे मारे। आई-टी विभाग के मुताबिक छापेमारी के दौरान 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी उजागर हुई थी। जैन के घर पर कैश गिनने की मशीन भी ले जाई गई। एसबीआई के अधिकारियों की मदद से करेंसी नोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है। सूत्रों ने कहा कि मतगणना शनिवार सुबह तक समाप्त हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप सही आंकड़ा सामने आ सकता है ।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network