आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : दावथ : सरकार द्वारा नियुक्त किये गये पंचायत सरकार भवन के साथ साथ अन्य कई जगहों पर लेखपाल सह आई टी के पद पर कार्यरत, लोगों का लगभग सात महीने से वेतन नहीं मिलने से उन लोगो को रोजमर्रे, खाद्य सामग्री के साथ साथ प्रतिदिन कार्यालय में आने के लिए विभन्न परेशानी का सामना करने के लाचार हो गए है। दावथ पंचायत सरकार भवन में कार्यरत विजय लक्ष्मी ने बताया कि करीब सात महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके साथ साथ जिले करीब लगभग पच्चास लोगो के वेतन महीनों से बंद होने के कारण सभी घर की आर्थिक स्थिति पुरी तरह से चरमरा गई है, जिसके कारण प्रतिदिन उन सभी लोगों को आर्थिक तंगी के समस्याओं से जूझना पड़ता है, साथ ही उन्होंने बताया कि एक तो हमलोगो को मासिक कम वेतन होने से घर के जरुरतों को जैसे तैसे चलाना पड़ता है उसके बाद भी वेतन बंद होने से सभी लोगों को अब भुखमरी की स्थिति बनी हुई है, उन्होंने विभाग से गुहार लगायी है की सभी लोगों को शीघ्र वेतन भुगतान किया जाए। जिससे उनके घर के साथ साथ कार्य पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़े।
