आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : सासाराम। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मण समुदाय के लोगों के विरुद्ध अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मानव हित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाठक ने रोहतास जिले के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अदालत में परिवाद दायर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए मनोज पाठक ने कहा कि एक जाति विशेष के विरुद्ध संवैधानिक पद पर रहे व्यक्ति द्वारा घृणित बयान व गाली देना देश की एकता एवं अखंडता को चुनौती देने के समान है तथा इससे समाज में अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने सदियों से समाज को राह दिखाने का कार्य किया है तथा देश की एकता, अखंडता एवं स्वतंत्रता के लिए बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी है। इस अशोभनीय व निंदनीय बयान से पूरा ब्राह्मण समाज मर्माहत है तथा पूर्व मुख्यमंत्री को इस घृणित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा पूरा ब्राह्मण समाज उनके खिलाफ आंदोलन खड़ा करेगा।
