आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 दिसंबर 2021 : सासाराम : मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से समाज सुधार अभियान लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त रैली के माध्यम से जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्ति का संदेश दिया गया. जिसके लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान चलायी जा रही है. वर्णित रैली सासाराम नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई, फजलगंज स्टेडियम तक गई. रैली के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने सभी से आह्वान किया कि नशा मुक्ति, बाल विवाह मुक्ति, दहेज उन्मूलन, शराबबंदी आदि के प्रभावी क्रियान्वयन में ना केवल कठोर कानून महत्वपूर्ण हैं, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी जनचेतना जागरूक करने की आवश्यकता है और उस दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोग सक्रिय साझेदारी निभाएं.
उक्त अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार, डीपीओ(आइसीडीएस) रश्मि रंजन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध के उपायुक्त अमृता कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.