आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 दिसंबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । मंगलवार को डेहरी आन सोन स्टेशन परिसर के रेलवे सुरक्षा बल कार्यालयप प्रांगण में रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था के द्वारा रेलवे में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता श्री अफसर अहमद खान के द्वारा बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे के द्वारा बनाए गये एस.ओ.पी., महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कानून में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी गई।सेमिनार में आरपीएफ,जीआरपी एवं रेलवे में कार्य करने वाले अन्य लोगों की इसमें क्या-क्या भूमिका है एवं किनके क्या- क्या कर्तव्य हैं।इन सभी के बारे में विस्तृत रूप से इस सेमिनार में बताया गया।सेमिनार में आरपीएफ, जीआरपी,चाइल्ड लाइन सासाराम एवं तिलौथू के कार्यकर्ता,कुली ऑपरेटिंग विभाग के स्टाफ तथा कमर्शियल विभाग के स्टाफ शामिल हुए.
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री एस मयंक के विशेष प्रयास से पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशन पर इस तरह के सेमिनार काआयोजन किया जाना हैं जिससे कि आर पी एफ की बाल संरक्षण की कार्य कुशलता को और बढ़ाया जा सके,जिसकी शुरुआत आज दरभंगा स्टेशन से हुई।
