आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 दिसंबर 2021 : करगहर रोहतास : किसान महासंघ के सदस्यों ने बुधवार को थाना पुल के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इससे पहले कार्यकार्ताओं ने संघ के केंद्रीय कार्यालय से संघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाल पुरे बजार का भ्रमण किया।
पुतला दहन में शामिल संघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा एक नवंबर से एमएसपी पर किसानों की धान की खरीद करने की घोषणा की गयी थी। लेकिन निर्धारित तिथि से एक माह का समय बीत जाने के बाद भी सरकारी एजेंसियों व पैक्सों द्वारा आज तक धान की खरीद शुरु नही की जा सकी है। उन्होंने कहा कि खरीद की बात कहने पर पैक्सों द्वारा अरवा व उसीना का लफड़ा बता धान की खरीद में बाधा उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने कहा कि पैक्सों द्वारा यह बात भी कही जा रही कि जितनी मात्रा में पैक्सों को धान की खरीदारी करनी है उसके उपेक्षा उसीना मिलों की संख्या नही के बराबर है। उन्होंने बताया कि पैक्सों का यह भी कहना है की उसीना मिल मालिक मनमानी रवैया अपनाते हुए पैक्सों से बोरा सहित 42 किलों धान की मांग कर रहे है.जिससे पैक्सों को भारी नुकसान व मिलरों को करोड़ो का मुनाफा हो सकता है। जिसमें सबसे अधिक नुकसान किसान को उठाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिला प्रशासन व पैक्सों की मिलीभगत से जिलें में धान की खरीदारी नही हो रही है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैक्सों व जिला प्रशासन की मंशा बिचौलिए से धान खरीद कर जिले के लक्ष्य को पूरा करना है ताकि वे इन बिचौलिए से लाखों रुपए की अवैध वसूली कर सकें।
मौके पर कामेश्वर सिंह, जगदीश सिंह,कमलेश सिंह, दारोगा सिंह,रामाशंकर सिंह, विश्वनाथ सिंह,देवमुनी सिंह,रामेश्वर चौधरी, अभय कुमार,जगदीश राय,अरबिंद सिह,रजनीश कुमार,राजेश गुप्ता उपस्थित थे।
