आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 दिसंबर 2021 : नोखा। खाद संकट को लेकर किसानों ने घंटों सड़क जाम किया और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया। और नोखा में खुलेआम अवैध ढंग से2500 रुपये में डीएपी खाद के विक्री को लेकर आक्रोश भड़क उठा किसानों को पहले से जानकारी थी कि जिले में खाद का रेक आया हुआ है मंगलवार को खाद का वितरण होगा लेकिन चोरी चुपके देर रात तक खाद के दूकानों पर डीएपी खाद उतारा गया। जिसे सुबह होते ही चोरी चुपके 2300 से लेकर 2500 में खाद की विक्री की गई। महँगे कीमत कृत्रिम संकट के कारण नकली खाद भी बाजार में असली बोरे में पैक कर बेचा जा रहा है। जिसके कारण किसानों का फसल के उत्पादन में गिरावट होने के साथ खेती बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। खाद संकट को लेकर ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी मौन धारण किए हैं। इसके समाधान के बारे में कोई वरीय अधिकारी पहल नहीं कर रहा। जिसके कारण स्थिति काफी भयावह होती जा रही हैं। आक्रोशित किसान अब तक कई बार सड़क जाम कर चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी खाद का संकट दूर नहीं कर सका बल्कि उनके आँखों के सामने खाद की कालाबाजारी जारी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अंचलाधिकारी सुमन कुमार ने सड़क जाम स्थल पर पहुँच कर किसानों को समझा बुझाकर सड़क जाम को समाप्त किया। आज बुधवार को अगर खाद किसानों को नहीं मिली तो किसानों ने पुनः सड़क जाम करने की चेतावनी दी है। इस सम्बंध में किसान नेता राजकिशोर चौहान, लालमोहर चौहान ने कहा कि प्रशासन की मिली भगत से खाद की कालाबाजारी हो रही हैं। इसका समाधान नहीं हुआ तो किसानों फिर सड़क पर उतरेंगे।
