आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : तिलौथू /रोहतास : तिलौथू बाजार अवस्थित एक कोचिंग सेंटर में रविवार को एक दिवसीय “समाज के उत्थान में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलौथू बीडीओ संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत संस्कृत में स्वागत गीत के साथ साथ किया गया । मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि उन्होंने अपने बचपन का समय खेल कूद व पढ़ाई करते हुए बिताया। बताया कि आज की पढ़ाई और हमारे समय की पढ़ाई में काफी अंतर है। उस वक्त पाठ्य सामग्री की व्यवस्था करना भी अपने आप में चुनौती थी। कोचिंग और ट्यूशन का नामोनिशान नहीं था। घर का माहौल भी शिक्षा के विपरीत था। अवसरों और संसाधनों के घोर अभाव में भी हमने अपनी लगन और निष्ठा के बल पर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त किया और आज यहां पर हूँ। मैं इसलिए यहां कह रहा हूं कि कई सारे छात्र छात्रा कहा करते हैं कि हमें भरपूर संसाधन नहीं मिला इसलिए हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। यह बात बिल्कुल गलत है । संसाधनों के बल पर नहीं बल्कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण व लगन की कमी के कारण लोग असफल होते हैं। यह जरूरी नहीं कि आपको एक या दो प्रयास में ही सफलता मिल जाये। किसी किसी को एक बार में भी सफलता मिल जाती है तो किसी किसी को दर्जनों बार प्रयास करने पड़ते हैं। लेकिन दिमाग में बस यह रख करके मेहनत करना कि जब तक मुझे सफलता नहीं मिलती तब तक मैं प्रयास नहीं छोडूंगा। ऐसे हजारों सफल लोग हैं जिन्हें असफलता के बाद लगातार लक्ष्य की दिशा में प्रयास करने के बाद सफलता मिली। आज आप लोगों को जो भी शीर्ष पर दिखाई दे रहे हैं उनमें से लगभग आधे लोग अपने जीवन में कभी न कभी असफल हुए हैं लेकिन उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और जिसका नतीजा है कि आप उन्हें उस स्थान पर आज देख पा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सृस्टि कुमारी और संजना कुमारी ने किया। मौके पर शिक्षक बिकाश लाल, रमेश कुमार, रौशन कुमार, सत्यानंद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।
