आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास ) : काराकाट : काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव से एक युवक बगल के पड़ोसी के लड़की को भगा ले जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कौपा गांव निवासी संजीवी लाल पासवान पिता स्व. राम सुंदर राम ने बगल के पड़ोसी अमरजीत कुमार उर्फ गोफन राम पिता स्वर्गीय राम बेलास राम ने एक लड़की को लेकर फरार हो गया है । लड़की लेकर फरार होंने पर संजीवी लाल पासवान ने कौपा गांव के ही पड़ोसी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है । थानाध्यक्ष अनील प्रसाद ने बताया कि लड़की भगाने का मामला आया है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है लड़की की खोजबीन जारी है । अमरजीत कुमार उर्फ गोधन राम पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है । उसे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
