आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास ) : काराकाट : काराकाट थाना क्षेत्र के ईटढियां गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ । मारपीट के बाद एक पक्ष के सोनू कुमार पिता विजय राय ने गांव के ही संतोष राय द्वारा मारपीट के मामले में आरोपी बनाया है । दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि खेत में धान काट रहे थे उसी समय संतोष राय लाठी डंडा से मारपीट किया तथा गर्दन में फंदा लगा दिये किसी तरह भाग कर जान बचाया । थानाध्यक्ष अनील प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । इस सम्बंध में जांच जारी है ।
