आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : बाढ़ : बाढ थाना क्षेत्र के बाजीतपुर रोड के भवानी चौक के पास हैप्पी मैरिज हॉल से शादी में शिरकत कर लौट रहे तीन शख्स को बेखौफ अपराधियों ने गेट के पास गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसे तत्काल इलाज के लिये आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुये पीएमसीएच रेफर कर दिया।प्राप्त खबरों के मुताबिक तीनों शख्स में एक राजेश कुमार पंडारक थाना में एएसआई के रूप में पदस्थापित हैं और बहीं दूसरा शख्स गोरेलाल उर्फ प्रियरंजन पंडारक पूर्वी के मुखिया है तथा तीसरा शख्स लाल बहादुर ग्रामीण हैं।संवाद लिखे जाने तक घटना का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है।पर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह चुनावी रंजीश हो सकता है।ममरखाबाद निवासी सुनील साहू की पुत्री के शादी में एएसआई, मुखिया और ग्रामीण शामिल होने आये थे।जैसे ही तीनों गेट के बाहर आये पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जाता है कि पटना में इलाज के दौरान एएसआई और मुखिया की मौत हो गई है,वहीं तीसरे शख्स का इलाज जारी है घटना बीती देर रात की है।
