घटना को अंजाम देकर अपराधी हुए फरार
मृतक के परिजनों ने नामजद दर्ज करायी प्राथमिकी
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 दिसंबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : स्थानीय थाना क्षेत्र के धावां पुल समीप करियवाबाल जेल रोड स्थित छोटी नहर के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार की हत्या कर दी । घटना को अंजाम दे अपराधियों ने बाइक सहित शव को नहर में फेंक फरार हो गए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति जो भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी तुलसी पाण्डेय का लगभग 30 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय पाण्डेय बताया जाता है । जिसकी हत्या करीब 5 बजे दिन में अपराधियों ने करीयवाबाल जेल रोड नहर समीप गोली मार कर दी । दूसरी तरफ इस घटना के संबंध में देर शाम बिक्रमगंज थाना पहुंच मृतक के परिजनों ने बताया कि मृत्युंजय पांडेय सुबह में अपने घर से अपनी हौंडा साइन बाइक लेकर बिक्रमगंज में अपनी वोटर आईडी सुधरवाने निकला था । जिसकी पूर्व से ही दुश्मनी गांव के ही कुछ लोगों से चल रही थी । जिसको लेकर उन्होंने ही इसकी गोली मार हत्या कर दिया है । जिस हत्या मामलें में तरारी प्रखंड
थाना सिकरहटा जिला भोजपुर निवासी मृतक के चाचा कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने बिक्रमगंज थाना में हत्या मामलें में अपने ही गांव के तीन नामजद चंदन पाण्डेय , उदय नारायण उर्फ उधारी पाण्डेय ,पिता स्व० गुपेश्वर पाण्डेय , कुनाल पाण्डेय, पिता उधारी पाण्डेय सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है । दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी मिलते ही बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह व थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पंहुच शव को कब्जे में लेते हुए हत्या मामलें की छानबीन शुरू कर दी है । जबकि इस घटना संबंध में एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया अपराधियों ने मृतक के सीर व पेट में गोली मार घटना को अंजाम दिया । जिस घटना की छानबीन की जा रही है ।
