13 में सिर्फ चार पार्थिव शरीरों की पहचान हुई है। अन्य शवों डीएनए टेस्ट के बाद पहचान की जानी है।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 दिसंबर 2021 : नई दिल्ली। गुरुवार देरशाम शाम दिल्ली पहुंचे पार्थिव शरीर। पालम हवाई अड्डे पर आज रात पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अजित डोभाल ने सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों से भी मुलाकात की। 13 में सिर्फ चार पार्थिव शरीरों की पहचान हुई है। अन्य शवों डीएनए टेस्ट के बाद पहचान की जानी है।सीडीएस बिपिन रावत का शुक्रवार दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार होगा । उसके पहले 11 बजे उनके सरकारी आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखे जाएंगे शव। दिल्ली कैंट बराड़ चौराहे तक निकलेगी अंतिम यात्रा ।तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 का बुरी तरह झुलसने से मौत हो गयी। 14 लोगों में से केवल एक ही जीवित बचे हैं। कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिनमें से एक ही जीवित बचे हैं. घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
