गंभीर रूप से घायल पायलट कैप्टन वरुण सिंह जीवन-मौत सं जूझ रहे
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 दिसंबर 2021 : तमिलनाडु : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी व शीर्ष सैन्य अधिकारियों को लेकर जा रहा एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस समेत 6 शीर्ष अधिकारी थे। हेलिकॉप्टर ने सुलूर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। वायुसेना ने ट्वीट कर बताया, वायुसेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे, उसका तमिलनाडु के कून्नर के पास एक्सीडेंट हो गया है।

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की सूची
हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की सूची में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार, लांसनायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे।
