रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 दिसंबर 2021 : सासाराम : नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन अंबेडकर पथ तकिया में हरिवंश मोती राजकुटीर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137वी जन्म दिवस मनाया गया। उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति व कृषि मंत्री के रूप में देश की सेवा की थी ।मरणोपरांत देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को भारत रत्न से नवाजा गया ।जिनका देहांत 28 फरवरी 1963 को हो गया देशवासी आज महसूस कर रहे हैं देश की सेवा करने वाले कोई ऐसा वीरले नेता नजर नहीं आ रहे हैं। आज के नेता सतासिन बने रहने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं ।इस मौके पर बाबा गणिनाथ कॉलेज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव जय प्रकाश सिंह, जिला सचिव शैलेंद्र नारायण सिन्हा (अधिवक्ता) , सीतामुनि देवी, धर्म शिला देवी, अरविंद पासवान गौतम ऋषि, सूरज कुमार, वैजयंती देवी( शिक्षिका) ने अपना विचार व्यक्त किया । काविड 19 ख्याल रखते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा गणिनाथ कॉलेज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने किया।
