रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 दिसंबर 2021 : डालमियानगर : गुरुवार को पाली रोड सहारा इण्डिया गली स्थित राम जानकी मंदिर के परिसर में एवं एेतिहासिक अनुसंधान संगठन के स्थापना हेतु बैठक की गई। उक्त बैठक में गठित संगठन का नामकरण “शाहाबाद इतिहास एवं अनुसंधान परिषद्” किया गया। संगठन का मुख्य उद्देश्य सोन और गंगा से घिरे तथा कैमूर पहाड़ी से आच्छादित शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों जिले यथा रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर के समृद्ध इतिहास का नए सिरे अध्ययन एवं संकलन करना तथा पर्यटन को बढ़ावा देना। अभी कल से प्रारम्भ होने वाले शाहाबाद महोत्सव में भी परिषद् के सदस्य सहयोग करेंगे तथा शोधकर्ता के रूप में वहा मौजुद भी रहेंगे। परिषद् अपना “अनुसंधान पत्रिका” भी प्रकाशित करेगा। परिषद् के अगले बैठक में समाज के सभी बुद्धिजीवियों यथा पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों को भी आमंत्रित करने एवं उन्हे परिषद् का संरक्षक एवं मार्गदर्शक बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया। बैठक में परिषद् के पदाधिकारीयों का चुनाव किया गया। जिसमें श्री अरविन्द कुमार सिंह को अध्यक्ष, श्री डॉ. रजनीश कुमार तिवारी को उपाध्यक्ष, श्री राजकुमार सिंह का सचिव, श्री रविप्रकाश को उपसचिव, श्री डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय को कोषाध्यक्ष, डॉ उमेश प्रसाद को संयोजक श्री मनोज कुमार चंद्रा को सह संयोजक तथा आई.टी. सेल का प्रमुख श्री कुमार सविनय को बनाया गया। साथ ही बैठक में शिक्षक सुनिल कुमार, बलजीत सिंह, संजय कुमार, आनंद जी, सागर कुमार, अक्षय कुमार, सुधांशु सिंह, सोनु सिन्हा एवं छठु सिंह उपस्थित थे।
