रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : नासरीगंज : नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हां बाजार में आभूषण दुकान का शटर तोड़ कर लगभग 4 लाख रुपये के सोना व चांदी के आभूषण की चोरी शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई । बतादें कि इटिम्हां बाजार में लक्ष्मी गृहिणी केंद्र व दुल्हन ज्वेलर्स का दुकान है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी केश्वर प्रसाद का है । जो शनिवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए । रविवार की अहले सुबह बाजार वासियों ने जब इस घटना की सूचना दिया तो भागे भागे ज्वेलर्स के संचालक घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है । जो सेफ काटकर सोना व चांदी के आभूषण करीब 4 लाख के आसपास था जो चुरा ले गए । आभूषण दुकान में चोरी होने से स्थानीय दुकानदरों में दहशत का माहौल व्याप्त है । इस मामले को लेकर पुलिस तहकीकात में जुट गई है ।
