रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गत गुरुवार को सासाराम निवासी एक महिला निशी कुमारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस संबंध में नीशी के पति सुनील कुमार सप्पुलागंज थाना सासाराम नगर निवासी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विशेष टीम का गठन कर घटना में शामिल चार अभियुक्तों राजेश कुमार उर्फ लड्डू ग्राम लाखुन सराय, महेंद्र कुमार ,धनजी कुमार उर्फ़ धनु तथा धीरज कुमार सभी सप्पुलागंज थाना सासाराम नगर को 48 घंटे के अंदर दो देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 2 के किनारे गत 25 नवंबर को एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था ।जिसकी पहचान निशी कुमारी पति सुनील कुमार सासाराम के रूप में की गई थी। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।
