रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड मुख्यालय कार्यालय स्थित ई किसान भवन में किसानों के बीच रबी फसलों के बीज वितरण का काम जारी है। रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है, जिसमें किसान जुटे हुए हैं। इधर सरकार द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हाल ही में टरफा योजना एवं मुख्यमंत्री तीर्व बीज विस्तार योजना के तहत अनुदानित दर पर किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया था। अब गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के ई- किसान भवन में किसान पहुंचकर निर्धारित प्रावधान के अनुसार बीज ले रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के बीच बांटने के लिये दो सौ क्विंटल गेहूं का बीज प्राप्त हो गया है जिसे बांटा जा रहा है। इस अवसर पर कृषि कार्यालय के एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार, किसान सलाहकार आलोक कुमार, राजू कुमार, नवलकिशोर, संजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
