रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 नवम्बर 2021 : उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा । रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में अदिति सिंह ने बुधवार शाम को पार्टी की सदस्यता ली। अदिति के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी बीजेपी में शामिल हो गये है। अदिति सिंह के पति अंगद सिंह पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं।
