रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : सासाराम। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक समीप लोहा सिंह पथ के दुकान नंबर 11 में शनिवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर 40 हजार नगदी सहित कंप्यूटर व अन्य सामानों की चोरी कर ली है। दुकान मालिक राम जी प्रसाद ने बताया कि दुकान में अखबार का सेल सेंटर चलता है। जहां अखबार के कलेक्शन का पैसा रखा गया था तथा चोरी की जानकारी मुझे रविवार को सुबह हुई। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे एक पतली गली है। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने सेंधमारी की है जबकि दुकान से हीं सटे वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
