कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु पर्व पर गुरुद्वारे में डीएम ने टेका मत्था

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : सासाराम। कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पर्व एवं देव दीपावली की समस्त जिला वासियों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शहर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल में शुक्रवार को मत्था टेका। जहां डीएम ने गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण कर परिसर स्थित चाचा फग्गू मल जी का निवास स्थान, बेर साहिब का पेड़ तथा गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए तथा अपने संबोधन में कहा कि मातृभूमि को जब -जब वीर सपूतों की आवश्यकता पड़ी, तब- तब सिख संप्रदाय ने देश और समाज को अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान की हैं। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से गुरुद्वारा परिसर में बनाए जा रहे अतिथि गृह का निरीक्षण किया तथा उक्त गेस्ट हाउस में लिफ्ट की सुविधा प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया। ऐतिहासिक गुरुद्वारे के पहुंच- पथ, कनेक्टिंग सड़कों एवं जी.टी .रोड पर गुरुद्वारे के साइनेज लगवाने का भी आश्वासन देते हुए कोरोना -काल में गुरुद्वारा के सेवादारों एवं सिख संगत द्वारा दी गई सेवाओं की उन्होंने काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे की अनवरत लंगर सेवा सांप्रदायिक सौहार्द का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसमें ऊंच- नीच का भेदभाव मिट जाता है। इसके अलावा शहर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक गुरु के बाग में भी गुरु नानक देव जी का 552वां पावन प्रकाशोत्सव बाग के अध्यक्ष महंत बजरंगी दास के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गुरु के बाग को बड़े हीं आकर्षक ढंग से फूल माला एवं बैलून से सजाया गया था तथा दीपों को पंक्ति में जलाकर देव दीपावली भी मनाई गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित गुरुद्वारा के सेवादार सरबजीत सिंह खालसा, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network