ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम एवं जीपीएस से कर्मीयों पर रहेगी नजर

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवम्बर 2021 : सासाराम। लंबित मामलों की लगातार समीक्षा, लॉग बुक संधारण एवं कार्य निष्पादन आदि में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी फाइलों का मूवमेंट सुचारू रखते हुए उसमें निरंतरता बनाए रखें तथा सभी विभागीय कर्मी अपने कार्यस्थल पर नेमप्लेट लगाकर ससमय कार्यालय आना सुनिश्चित करेंगे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों, प्रधान लिपिक, स्टेनो आदि के साथ गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी लंबित फाइलों की समीक्षा एवं उपस्थापन में अनावश्यक देरी एवं संवेदनहीनता नहीं बरतेंगे तथा समाहरणालय कर्मी अपना-अपना आई कार्ड धारण करेंगे जिससे किसी भी आगंतुक को असुविधा न हो अन्यथा उन पर यथोचित कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा कि आगामी शुक्रवार से सभी विभागों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इसलिए कार्यालयों की साफ-सफाई एवं फाइलों के रखरखाव में गुणवत्ता बनाए रखें। वहीं बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मीयों को ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम संबंधी ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से जैसे ही कार्यालय की परिधि में कर्मी आएंगे उनका फोटो रिकॉर्ड हो जाएगा तथा उनका जीपीएस लोकेशन अंकित हो जाएगा। इससे सभी कर्मियों व पदाधिकारियों के ससमय कार्यालय आने एवं ससमय दायित्वों के निर्वहन में आसानी होगी। मौके पर सदर एसडीओ मनोज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी, जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण चंदन, पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता चेतनारायण राय सहित सभी एसडीएम, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network