रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) काराकाट : काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांड संख्या 138/21 के आलोक में धारा 30(आ) बिहार मद्य निषेध उत्पाद एवं संशोधित अधिनियम 2018 के अनुसार प्राथमिकी अभियुक्त पिकअप भान नंबर बीआर 26 GA 7628 के स्वामी मुन्ना राज उर्फ गुड्डू कुमार साकिम न्यू सिधौली वार्ड संख्या 3 डालमियानगर जिला रोहतास को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत उचित अभिरक्षा में माननीय न्यायालय में उपस्थापना हेतु भेजा गया है । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने दी ।
