रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा क्षेत्र के चयनित प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को पहले किस्त देने में विभाग लापरवाह दिख रहा है। सात माह से प्रथम किस्त के इंतजार में सैकड़ों लाभुक परेशान हैं। लाभुकों को कई माह से नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस वित्तीय वर्ष में लगभग 200 लाभुकों का चयन नगर क्षेत्र में किया गया पर अबतक मात्र 100 लाभुकों को ही प्रथम किस्त राशि दी गई है। इस रवैया को लेकर लाभुकों के बीच विभाग के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है। लाभुक धर्मराज पासवान, सचिदानंद सिंह, मनोज शर्मा, लखपतो देवी आदि ने बताया कि नगर परिषद कर्मी एक-दो दिन में खाते में राशि चले का कोरा आश्वासन दे रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के कर्मी अंकुर गगन ने बताया कि सभी चयनित लाभुकों के खाते में राशि भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। जिन लाभुकों ने मकान निर्माण करा लिया है इन्हें द्वितीय एवं अंतिम किस्त भी दिया जाएगा।
