रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : सासाराम। जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ की नगर इकाई समिति ने ऑटो चालकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलशेर बेग ने किया। बैठक के दौरान संघ के सदस्यों ने अबतक शहर में ऑटो स्टैंड एवं पड़ाव का प्रबंध नहीं होने पर नगर निगम के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि टैक्स वसूली का अवैध ठेका स्थानीय माफियाओं को दे दिया गया है जो ऑटो चालकों से विभिन्न चौक-चौराहों पर 100 रु. या इससे अधिक मनमानी तरीके से एजेंटी वसूलते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि नगर निगम के ठेकेदार व स्थानीय दबंग ऑटो चालकों से टैक्स एवं एजेंटी के रूप में उनकी खून-पसीने की कमाई लूट रहें हैं। जिला महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि इस जिले के वरीय अधिकारी संघ से बात करने में भी कतरा रहें हैं। इसलिए ऑटो चालकों को अपनी मांगो को लेकर आंदोलन का तूफ़ान खड़ा करना होगा। इस दौरान संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 20 नवंबर से 27 नवम्बर तक ऑटो चालकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा तथा 27 नवम्बर को संध्या में मशाल जुलूस व 28 नवंबर को शोषण उत्पीड़िन विरोध सम्मेलन का आयोजन होगा। मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, गुड्डू शर्मा, सुमन पंडित, अंजनी बिन,अनिल बिन, महेंद्र यादव, श्रीभगवान सिंह, भगेलू पासवान आदि उपस्थित रहे।
