रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवम्बर 2021 : सासाराम : जिला समाहरणालय रोहतास, सासाराम के संवाद कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय था “हु इज नॉट, अफ्रेड ऑफ मीडिया”। उक्त विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रोहतास श्री शेखर आनंद,भा.प्र.से. द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उक्त अवसर पर नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम श्री मनोज कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री उपेंद्र यादव, जिला योजना पदाधिकारी श्री भानु प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह डीसीएलआर सासाराम श्री राम रंजन सिंह सहित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के सभी प्रमुख संवादाता / ब्यूरो चीफ उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम तथा डीपीआरओ जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रोहतास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रोहतास श्री सत्यप्रिय कुमार ने किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में उप विकास आयुक्त श्री शेखर आनंद ने कहा कि हर युग में मीडिया का रोल बहुत महत्वपूर्ण रहा है। जब भी प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर कोई संकट आया है, कोई संकुचन आया है तो वहां मीडिया ने आगे बढ़कर, जनता की आवाज बनकर उसकी रक्षा की है। चाहे अपने देश या विदेश कहीं का भी उदाहरण लें, स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया ही जनता की खासकर दबे- कुचले लोगों की आवाज बनती है। उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करती है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ और सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network