रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य पथ पर सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार को दोपहर में घटित होने की बात बताई जा रही है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक बिक्रमगंज से अपने गांव दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव के लिए अपने बाइक से जा रहा था उसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया । घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच आसपास के लोगों के सहयोग से प्राथमिक इलाज के लिए जख्मी युवक को बिक्रमगंज शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृत युवक दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव निवासी बरमेश्वर चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ टिंकू कुमार बताया जाता है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में कर परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया ।
